Ujjain: 20 सितंबर को उज्जैन आएंगे CM श‍िवराज, महाकाल मंदिर में अन्नक्षेत्र और पार्किंग का करेंगे लोकार्पण

bhawna_ghamasan
Published on:

Ujjain: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 20 सितंबर को उज्जैन आएंगे। यहां आकर वे महाकालेश्वर अन्य क्षेत्र, मेघदूत वन पार्किंग स्थल का लोकार्पण और 2250 कमरों का भक्त निवास फैसिलिटी सेंटर, प्लास्टिक क्लस्टर बनाने का भूमि पूजन करेंगे। साथ ही साथ राज्य स्तरीय रोजगार मेले में भी शामिल होंगे।

विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में इन दिनों 22.50 करोड़ से धर्मशाला, प्रवचन हाल और अन्नक्षेत्र का विस्तार किया जा रहा है। जिसमें भोजन कक्ष की क्षमता 80 हजार से 1 लाख भक्ति के साथ ही वीआईपी भोजन कक्ष लगभग 50 भक्तों के लिए है।

मुख्य कार्यक्रम हरिफाटल पुल के पास होगा। तैयारी को लेकर रविवार को प्रशासनिक संकुल में कलेक्टर ने सांसद, विधायक, नगर निगम, आयुक्त, उज्जैन विकास प्राधिकरण के सीईओ, स्मार्ट सिटी कंपनी के सीईओ संग बैठक की। उन्होंने बैठक में बताया कि भक्त निवास का निर्माण उज्जैन विकास प्राधिकरण द्वारा इंदौर रोड स्थित में मेघदूत वन के सामने किया जाएगा। पहले चरण में 45 करोड़ रुपए से सड़क, नाली, स्ट्रीट लाइट जैसे बुनियादी कार्य किए जाएंगे वहीं दूसरे चरण में यहां 16 ब्लॉक में छह छह माले की 2250 कमरों की मल्टी बनाई जाएगी।