आडियो पर छिड़ा सियासी बवाल, उज्‍जैन शहर कांग्रेस अध्यक्ष रवि भदौरिया को तत्काल हटाया

Share on:

सोशल मीडिया पर शनिवार रात को एक ऑडियो वायरल होने के बाद सियासी बवाल छोड़ गया। दरअसल ये ऑडियो शहर कांग्रेस अध्यक्ष रवि भदौरिया का बताया जा रहा है। इसमें कहा गया है कि उज्जैन धार्मिक नगरी है यहां मुस्लिम उम्मीदवार खड़ा नहीं किया जाएगा।उत्तर और दक्षिण सीट से कांग्रेस प्रत्याशियों के नाम भी ऑडियो में साफ-साफ सुनाई दे रहे हैं। इसके अलावा शहर कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता के खिलाफ भी आपत्तिजनक भाषा में टिप्पणी दी गई है। ऑडियो वायरल होने के बाद मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने भदोरिया को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। नोटिस का जवाब देने और जांच की कार्रवाई तक भदोरिया को शहर कांग्रेस अध्यक्ष के पद से हटा दिया गया।

 

आपको बता दें कि पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने जिले की 7 में से 4 सीटें अपने नाम की थी। उज्जैन उत्तर, दक्षिण और महिदपुर में पार्टी प्रत्याशियों को हार का सामना करना पड़ा था इस बार इन तीनों सीटों पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का विशेष ध्यान है।

गलत भाषा का किया गया उपयोग

सोशल मीडिया पर वायरल हुए ऑडियो में कहा गया है कि उज्जैन एक धार्मिक नगरी है इसलिए यहां मुस्लिम प्रत्याशी को टिकट नहीं मिलना चाहिए। वैसे भी उत्तर और दक्षिण से नाम तय हो गए हैं। बवाल ऑडियो में उपयोग में लाई गई भाषा को लेकर खड़ा हुआ है। एक वरिष्ठ कांग्रेस नेता का परोक्ष रूप से नाम लेकर कहा गया है कि डॉक्टर ने अपना पूरा जीवन खराब कर लिया है। उसके दोनों दुश्मन चुनाव लड़ रहे हैं। इस मामले में नूरी खान ने कहा कि वह मामले की शिकायत पार्टी आलाकमान से करेंगी।

शाम को जारी किया नोटिस

रविवार सुबह ही है ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ शाम को मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष संगठन प्रभारी राजीव सिंह की ओर से नोटिस जारी किया गया है नोटिस में ऑडियो प्रकरण का जिक्र करते हुए भदोरिया से कहा गया है कि यह अनुशासनहीनता श्रेणी में आता है। आप को कारण बताओ नोटिस जारी किया जाता है। जवाब मिलने पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी विचार करेगी। तब तक आपके वर्तमान दायित्व अध्यक्ष शहर कांग्रेस कमेटी के पद से आपको तत्काल प्रभाव से मुक्त किया जाता।