Ujjain: सरदार पटेल की मूर्ति हटाने पर बड़ा एक्शन, थाना प्रभारी ससपेंड

Share on:

Ujjain: मध्यप्रदेश के उज्जैन से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा है उज्जैन से 50KM दूर स्थित माकड़ौन क्षेत्र में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की मूर्ति लगाने पर आज सुबह एक बड़ा विवाद हो गया है। ये विवाद जब हुआ तब एक पक्ष ने सरदार वल्लभभाई पटेल की मूर्ति को हटाने के लिए उस पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया। इसके बाद दोनों पक्षों में ये स्थितिया बन गई थी इस विवाद को शांत करने के लिए पुलिस को माकड़ौन के साथ ही उज्जैन और तराना का पुलिस बल भी यहां पर तैनात करना पड़ा।

जानकारी के अनुसार आपको बता दें एडिशनल SP गुरु प्रसाद पाराशर ने बताया है कि घटना के बाद इस पूरे मामले में माकड़ौन थाना प्रभारी की लापरवाही सामने आई है। अब उनको तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। जबकि इस घटना में माकड़ौन थाने के सब इंस्पेक्टर को हल्की चोट भी आई है, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।