उज्जैन : आज होली के दिन सुबह-सुबह बाबा महाकाल की भस्म आरती के दौरान बड़ा हादसा हो गया। सोमवार की सुबह गर्भगृह में भस्म आरती के दौरान गुलाल उड़ाने से आग फैल गई। बता दें कि, इस हादसे में घटना स्थल पर मौजूद पंडे-पुजारी और श्रद्धालु समेत कुल 14 लोग झुलस गए।
इस हादसे के बाद तत्काल सभी घायलों का इलाज के लिए ले जाया गया।फ़िलहाल सभी का उपचार चल रहा है। इस हादसे के बाद CM मोहन यादव खुद घायलों का हालचाल जानने के लिए अस्पताल पहुंचे। इतना ही नहीं अब खबर आ रही है कि, हादसे लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने CM डॉ. मोहन यादव से कॉल पर बात की।
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने दूरभाष पर चर्चा कर श्री महाकाल मंदिर उज्जैन की घटना की जानकारी प्राप्त की।
प्रधानमंत्री जी ने सभी घायल व्यक्तियों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। मैंने अवगत कराया कि घायल लोगों का इलाज इंदौर और उज्जैन में चल रहा है।
दोनों…
— Dr Mohan Yadav (Modi Ka Parivar) (@DrMohanYadav51) March 25, 2024
उज्जैन की घटना को लेकर PM मोदी ने सीएम से बातचीत की। प्रधानमंत्री मोदी ने CM से फोन कॉल पर उज्जैन घटना की जानकारी ली। इस दौरान सीएम मोहन यादव ने पीएम को बताया कि भगवान महाकालेश्वर मंदिर में भस्म आरती के दौरान हुए हादसे से प्रभावित घायल लोगों का इलाज इंदौर और उज्जैन में चल रहा है।
इतना ही नहीं CM ने खुद घायलों के स्वास्थ्य की जानकारी लेने पहुंचे थे। CM ने बताया कि घायल लोगों के बेहतर उपचार पर ध्यान दिया जा रहा है। साथ ही घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं।