Ujjain: जिले में औसत वर्षा हुई 1031 मिमी, पिछले वर्ष की तुलना में 182 मिमी हुई अधिक वर्षा

Share on:

उज्जैन। इस वर्ष की वर्षाकाल में अभी तक 15 सितम्बर की प्रात: तक जिले में औसत 1031 मिमी वर्षा हुई है, जो कि गत वर्ष से 182 मिमी अधिक वर्षा हुई है। इस अवधि में गत वर्ष जिले में औसत 849 मिमी वर्षा हुई थी। पिछले चौबीस घंटे में जिले में औसत 17 मिमी वर्षा दर्ज की गई है।

भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले चौबीस घंटे के दौरान 15 सितम्बर की प्रात: तक उज्जैन तहसील में 11 मिमी, घट्टिया में 14, खाचरौद में 9, नागदा में 28, बड़नगर में 46, महिदपुर में 34, झारड़ा में 2, तराना में 4 एवं माकड़ोन तहसील में 5 मिमी वर्षा हुई है।

Also Read: Bhopal: कलेक्टर अविनाश लवानिया ने निजी विद्यालयों की व्यवस्था सुधारने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों को दिए जांच के निर्देश

इस तरह इस वर्षा मानसून सत्र में अभी तक उज्जैन जिले की उज्जैन तहसील में 969 मिमी, घट्टिया में 1100, खाचरौद में 930, नागदा में 1427, बड़नगर में 813, महिदपुर में 1126, झारड़ा में 940, तराना में 1015 एवं माकड़ोन तहसील में 959 मिमी वर्षा हो चुकी है।