उज्जैन फिर हुआ शर्मसार सोशल मीडिया पर दोस्ती कर आरोपियों ने छात्रा और महिला से किया रैप, पुलिस जाँच में जुटी

pallavi_sharma
Published on:

देश में रैप केस थमने का नाम ही नहीं ले रहे है, आये दिन कहीं न कहीं किसी महिला या लड़की के साथ ज्यादती की खबर अंदर से झकझोर कर रख देती है फिर भी ये हवस के दानव अपने किये के लिए पछताते हुए नज़र नहीं आते हाल ही में ताजा मामला उज्जैन से सामने आया है जहा रेप की दो घटनाओं से उज्जैन शहर शर्मसार हुआ है. रेप की पहली घटना मुंबई की छात्रा से हुई.

आरोपी झांसा देकर छात्रा को मुंबई से लाकर उज्जैन में घिनौनी वारदात को अंजाम दिया. नानाखेड़ा थाना प्रभारी ओपी अहिर ने बताया कि उज्जैन के मालवा स्टील की गली में रहने वाले अर्शी खान को आरोपी बनाया गया है. 21 वर्षीय छात्रा वेस्ट मुंबई की रहने वाली है. पुलिस ने आरोपी अर्शी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. वहीं रेप की दूसरी को महाकाल मंदिर के पास होटल में अंजाम दिया गया. दोनों ही मामलों में पुलिस को आरोपियों की तलाश है.

उज्जैन में छात्रा और महिला से घिनौनी करतूत

महाकाल थाना प्रभारी मुनेन्द्र गौतम ने बताया कि शहडोल की रहने वाली महिला की दोस्ती सोशल मीडिया के जरिए अभिषेक गुप्ता से हुई थी. उत्तर प्रदेश का रहने वाला अभिषेक गुप्ता महिला को दर्शन कराने का बोलकर उज्जैन लाया था और महाकाल मंदिर के पास होटल में आरोपी ने घिनौनी वारदात को अंजाम दिया. शिकायत शहडोल थाना पुलिस ने दर्ज करते हुए मामला उज्जैन पुलिस को सौंपा है. महाकाल थाना पुलिस आरोपी अभिषेक गुप्ता की तलाश कर रही है.

 

सोशल मीडिया की दोस्ती का ये हो रहा अंजाम

महिला और छात्रा से रेप के मामले में एक बात समान है. दोनों की दोस्ती सोशल मीडिया के जरिए आरोपियों से हुई थी. दोस्त पर भरोसा करना छात्रा और महिला को भारी पड़ गया. आमतौर से सोशल मीडिया पर दोस्ती के लिए साइबर क्राइम लोगों को जागरूक करती है. समय समय पर गाइडलाइन जारी कर दिशानिर्देश दिए जाते हैं. लोगों की लापरवाही के कारण या दोस्त पर बिना सोचे समझे भरोसा करने से धोखा मिल रहा है. उसकी वजह से महिला संबंधी अपराधों में बढ़ोतरी हो रही है.