उज्जैन: मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत कार्यवाही जारी, शोभराज के नमकीन दुकान सील

Share on:

उज्जैन 22 फरवरी: कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी आशीष सिंह के निर्देशन में मिलावट से मुक्ति अभियान अन्तर्गत निरन्तर कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य में एसडीएम जगदीश मेहरा के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा टीम द्वारा खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम-2006 के अन्तर्गत निर्मित 11 प्रकरणों में विभिन्न खाद्य प्रतिष्ठानों से दो लाख 60 हजार रुपये का अर्थदण्ड वसूला गया है।

जुर्माना जमा नहीं करने पर मिर्जा नईम बेग मार्ग स्थित शोभराज नमकीन परिसर को सील कर दिया गया है। टीम द्वारा जिन संस्थानों से जुर्माना राशि वसूल की गई है, उनका विवरण इस प्रकार है- होटल विक्रमादित्य उज्जैन से 30 हजार, मुनिमजी ढाबा उज्जैन से 10 हजार, मदनलाल मावावाला उज्जैन से 15 हजार, दिलीप राठौर दूधवाले उज्जैन से पांच हजार, दीपक इण्डस्ट्री पालदा से 60 हजार, शिव पापड़ भण्डार उज्जैन से पांच हजार, नवरत्न मिष्ठान भण्डार उज्जैन से 40 हजार, नीलेश कुमार पारसमल महिदपुर रोड से 30 हजार, मारूति इंटरप्राइज नागदा से 30 हजार, राज ट्रेडर्स केडी गेट उज्जैन से 25 हजार तथा जयरामदास बालवानी उज्जैन से 20 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया है।