उज्जैन: मात्र 6 दिन में तैयार आधुनिक सुविधा वाला 200 बेड्स का कोविड केयर सेंटर, डॉ फ्री में करेंगे इलाज

Ayushi
Published on:
covid 19 care centre

कोरोना महामरी की दूसरी लहर तेजी से बढ़ती जा रही है इससे बचने के लिए हर कोई एक दूसरे की मदद कर रहा है। दरअसल, कोरोना के केस इतने बढ़ गए है कि हॉस्पिटल में बेड्स तक नहीं बचे है। ऐसे में अब कई अच्छी खबर भी सुनने को मिल रही है। जिसमे बताया जा रहा है कि उज्जैन के लोगों ने एक ऐसी मिसाल पेश की है जिसमें सिर्फ 6 दिन में सर्व सुविधायुक्ति कोविड केयर सेंटर बनाकर सरकार को सौंप दिया है।

इंदौर में भी ऐसा अब तक नहीं हो पाया है कि सिर्फ 6 दिन में सेंटर तैयार कर दिया गया हो। लेकिन उज्जैन में ऐसा कर दिया गया है। उज्जैन में आज से 100 मरीज़ों के इलाज के साथ ये सेंटर शुरू हो रहा है। दरअसल, आज से कोविड संक्रमित मरीजों के लिए एक नया सर्व सुविधा युक्त 200 बेड वाला कोविड सेंटर तैयार है।

बता दे, पुलिस ट्रेनिंग सेंटर के कैंपस में स्थित इस सेंटर में आज इसकी शुरुवात 100 बेड से हुई है। समाज के हर वर्ग के लोगों ने मिलकर महज 6 दिन में इसे बना कर प्रशासन को सौंप दिया। यहां डॉक्टर फ्री में इलाज करेंगे। जानकारी के अनुसार, ये कोविड केयर सेंटर समाज सेवी संगठन, उद्योगपति, भारत विकास परिषद, लघु उद्योग भारती, चार्टर्ड अकाउंटेंट्स, अन्य प्रोफेशनल्स और होटल व्यवसायी की मदद से बनाया गया है।

वहीं इनकी सेवा और सहयोग को देखते हुए आइएमए ने भी हाथ बढ़ा है। खास बात ये है कि डॉक्टरर्स रोजाना इस कोविड सेंटर में फ्री में अपनी सेवा देंगे और मरीजों का हाल जानेंगे। इस नेक काम में शहर के कई लोग आगे आये हैं। इन सबके अलावा कलेक्टर आशीष सिंह और सेवा भारती के रवि सोलंकी ने सेंटर के बारे में मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि इस काम में शहर के उद्योगपति, व्यापारी, समाजसेवी, भारत विकास परिषद, लघु उद्योग भारती, चार्टर्ड अकाउंटेंट्स अन्य प्रोफेशनल्स, होटल व्यवसायी आदि का योगदान है।

सेंटर में ये सुविधाएं रहेंगी –

बता दे, इस सेंटर में मरीजों के इलाज के साथ गर्म पानी, भाप, दोनों समय भोजन, नाश्ता, चाय, बिस्किट, मनोरंजन के लिए टीवी भी रहेगा। इसमें रामायण, भजन, मोटीवेशनल स्पीच, आईपीएल देखने की व्यवस्था रहेगी। हर बेड पर जरूरत के सामान की एक किट भी रखी गई है।