Aadhaar Update: आधार कार्ड वाले यूजर्स को UIDAI ने दी बड़ी चेतावनी, भूलकर भी ईमेल या Whatsapp पर न शेयर करें डॉक्यूमेंट्स

Simran Vaidya
Published on:

Aadhaar Card Update: आधार कार्ड एक बेहद महत्वपूर्ण दस्तावेज के रूप में प्रख्यात हैं। ऐसे में आधार कार्ड जारी करने वाली संघ इंडियन स्पेसिफिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी (UIDAI) वक़्त-वक़्त पर इसे अपग्रेड करने के लिए आए दिन कई सारे अपडेट जारी करता रहता है। कई आधार कार्ड यूजर्स को आधार अपग्रेड करने के लिए ईमेल या व्हाट्सएप पर सन्देश मिल रहे हैं। यदि आपको भी यह sms मिला है तो तत्काल सतर्क हो जाएं क्योंकि यह फ्रॉड अर्थात बेईमानी की एक और तरकीब हैं।

UIDAI ने किया यूजर्स को आगाह

UIDAI ने करोड़ों आधार कार्ड उपभोक्ताओं को सतर्क करते हुए अपने एक्स हैंडल से ट्वीट करके सभी क सूचित कर दिया है कि वह कभी भी आधार अपडेट करने के लिए ईमेल या व्हाट्सएप मेसेंजर ऐप्प के माध्यम से दस्तावेज नहीं मांगता है। ऐसे में आधार अपडेट करने के लिए सदैव My Aadhaar Portal का उपयोग करें। वहीं ऑफलाइन फैसिलिटी का फायदा उठाने के लिए नजदीकी आधार कार्ड सेंटर पर विजिट करें।

10 वर्ष पुराने आधार कार्ड को ऐसे करें अपडेट

दरअसल है कि UIDAI ने बीते कुछ समय से एक अभियान चला रखी है जिसमें उसने 10 वर्ष से ज्यादा पुराने आधार को अपडेट करने के लिए कहा है। UIDAI का ऐसा मानना है कि जिन लोगों के आधार 10 वर्ष से ज्यादा पुराना है। वह अपने डेमोग्राफिक जानकारी जैसे प्रूफ ऑफ आइडेंटिटी और प्रूफ ऑफ एड्रेस (POI/POA) के डाक्यूमेंट्स को आधार कार्ड में अपडेट कर दें। जिसके परिणावस्वरूप UIDAI निशुल्क आधार अपडेट करने की सहूलियत भी प्रदान कर रहा है। पहले यह मुफ्त सर्विस 14 जून 2023 तक मुहैया थी जिसे अब 14 सितंबर 2023 तक के लिए आगे बड़ा दिया गया है।

निशुल्क आधार को ऐसे करें अपडेट-

1. इसके लिए सर्व प्रथम आपको https://myaadhaar.uidai.gov.in/ वेबसाइट पर प्रेस करके अपना आधार कार्ड आंका दाखिल करना होगा।

2. फिर इसक बाद आपको Proceed To Update Address के ऑप्शन को सिलेक्ट करना होगा।

3. अब आगे आपके पंजीकृत मोबाइल पर एक ओटीपी अंक आएगा जिसे यहां पर दाखिल करें।

4. अब इसी दौरान आपको Document Update के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। यहां आपको उपस्थित एड्रेस दिखने लगेगा।

5. यदि आपका एड्रेस कन्फर्म है तो सत्यापन करने के लिंक पर क्लिक करें।

6. इसके बाद आपको प्रूफ ऑफ आइडेंटिटी और प्रूफ ऑफ एड्रेस के लिए ऑप्शन का चयन करना होगा।

7. इसके बाद आपको एड्रेस प्रूफ के लिए स्कैन कॉपी अपलोड करना होगी और फिर सब्मिट के बटन पर क्लिक करना होगा।

8. इसके बाद आपके आधार अपडेट के रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट कर लिया जाएगा और इसके बदले आपको 14 अंकों का Update Request Number (URN) नंबर प्राप्त हो जाएगा।