मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने आज महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाक़ात की. उनके साथ उनकी बहन रंगोल चंदेल भी मौजूद रहीं. कंगना की राजयपाल से मुलाक़ात पर अब कांग्रेस नेता उदित नारायण ने विवादित बयान दिया है. उदित राज ने अपने ट्वीट में लिखा कि, ‘नशेड़ी कंगना रनौत से आज राज्यपाल मिले. गोदी मीडिया,भाजपा IT सेल और भक्त सभी समर्थन कर रहे हैं. चोर,अपराधी और भ्रष्ट सभी का स्वागत बशर्ते भाजपा का समर्थक हो.’
बता दें कि कांग्रेस के नेता के इससे पहले भी कंगना को लेकर बोल बिगड़ें हैं. उदित ने इससे पहले कंगना को हरामखोर लड़की कहा था. लेकिन मामला बिगड़ते देख उन्होंने इस पर सफाई देते हुए कहा था कि हरामखोर से मेरा मतलब नॉटी से था. उन्होंने कहा था कि हमारे महाराष्ट्र में ‘तू हरामखोर है’ का मतलब है कि नॉटी है, बेईमान है. हमारे यहां. कंगना दोनों है. मेरे हिसाब से वे नॉटी गर्ल हैं.
दूसरी ओर राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात के बाद कंगना रनौत ने कहा कि राजयपाल यहां के गार्जियन हैं. मेरा राजनीति से कोई भी लेना-देना नहीं है. मेरे साथ अभद्र व्यवहार हुआ है. महाराष्ट्र एके राजयपाल भगत सिंह ने बेटी की तरह मेरी बात सुनी है और मुझे पूरा विश्वास है कि जो मेरे सतह हुआ है, मुझे उसमें मिलेगा.