प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उद्धव ठाकरे ने PM मोदी पर कसा तंज, कहा – ‘मुझे चिंता है मंदिर में राम की फोटो होगी या नहीं’

Suruchi
Published on:

यूपी के अयोध्या में 22 जनवरी को प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा होनी है, बता दें इस कार्यक्रम को लेकर जोरों शोरों से तैयारियां चल रही है। एक तरफ भक्त इस ऐतिहासिक दिन का बड़ी उत्सुकता से इंतजार करते नजर आ रहे हैं। तो वहीं दूसरी तरफ इस समारोह को लेकर जमकर राजनीति भी चल रही है।

बता दें विपक्षी दलों का ने आरोप लगाया है भाजपा राम मंदिर के जरिए राजनीतिक लाभ लेने की कोशिश कर रही है। इस बीच शिवसेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे का बड़ा बयान सामने आया है कि वो भी 22 जनवरी को भगवान राम की पूजा करेंगे। इसमें फर्क सिर्फ इतना है कि ये पूजा अयोध्या में नहीं बल्कि महाराष्ट्र के नासिक में गोदावरी नदी पर कालाराम मंदिर में होगी।

वहीं एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उद्धव ठाकरे ने कहा है कि वो अपने कार्यक्रम में राष्ट्रपति को आमंत्रण देंगे। उद्धव ठाकरे ने कहा है कि वो कालाराम मंदिर में भगवान राम के दर्शन करेंगे और गोदावरी नदी पर आरती करेंगे। इसके अलावा उद्धव ठाकरे ने ये भी कहा है कि जब सोमनाथ मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हुई थी तब राष्ट्रपति आए थे और उनके हाथों से ही प्राण प्रतिष्ठा की गई थी। ऐसे में उद्धव ठाकरे की मांग है कि 22 जनवरी को भी राष्ट्रपति को बुलाया जाए। उद्धव ने कहा कि ये केवल भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा नहीं है देश की प्रतिष्ठा है।

‘देश भक्त हूं, अंधभक्त नहीं’

जानकारी के अनुसार आपको बता दें उद्धव ठाकरे ने अपने बयान में कहा है कि वो देश भक्त हैं लेकिन अंधभक्त नहीं हैं। दरअसल, उन्होंने PM मोदी पर तंज कसते हुए कहा है कि PM मोदी सिर्फ चाय के विषय पर ही चर्चा क्यों करते हैं। इसके अलावा कभी कॉफी, बिस्किट, फाफड़े पर भी उनको चर्चा करनी चाहिए।

इसके साथ उद्धव ने आगे कहा है कि उन्हें खुशी है प्रभु श्री राम विराजमान हो रहे हैं हम भी उस दिन दिवाली मनाएंगे पर जो देश का दिवाला निकल रहा इस पर भी चर्चा होनी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि अटल सेतु बनाया है लेकिन अटल जी की फोटो ही नहीं लगी है ऐसे में देखना होगा की राम मंदिर में राम जी की मूर्ति होगी भी या नहीं इस बात की चिंता हैं।