कंगना विवाद पर उद्धव ने तोड़ी चुप्पी, कहा- खामोशी को मेरी कमजोरी न समझें

Akanksha
Published on:

मुंबई : कंगना विवाद के बीच आखिरकार उद्धव ठाकरे ने भी अपनी चुप्पी तोड़ ली है और उन्होंने कहा कि मेरी खोमोशी को कमजोरी न समझें. महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यह बयान दिया. उद्धव ने कहा कि महाराष्ट्र को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. सही समय आने पर मैं इस पर अपनी बात रखूंगा.

उद्धव ने आगे बताया कि फिलहाल उनका पूरा फोकस कोरोना महामारी पर है. कोरोना का जिक्र करते हुए उद्धव ठाकरे ने बताया कि 15 सितंबर से हम एक हेल्थ चेकअप मिशन लॉन्च करने जा रहे हैं. मेडिकल टीम हर घर जाकर स्वास्थ्य की जानकारी लेंगी.

सीएम उद्धव ठाकरे ने कोरोना की वैक्सीन पर भी बात रखीं. उन्होंने माना कि साल के अंत तक या नए वर्ष की शुरुआत तक वैक्सीन उपलब्ध हो सकती है. उद्धव ठाकरे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में किसानों के हित की भी बात की और कहा कि हमारी सरकार ने 29.5 लाख किसानों के कर्ज माफ किए हैं. वहीं इस साल हमने रिकॉर्ड कपास की खरीदारी की है.