उद्धव ठाकरे ने बिहार के मतदाताओं से की अपील, बीजेपी पर साधा निशाना

Ayushi
Published on:

नई दिल्ली: बिहार विधानसभा चुनावों का राजनीति प्रचार प्रसार बहुत जोरों पर है। अब इस राजनीति में महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे भी इसमें खुद चुके हैं। जिसके बाद उन्होंने सीधा बीजेपी पर निशाना साधते हुए बिहार के वोटर्स से अपील की है। वहीं उन्होंने बिहार के वोटर्स से अपील करते हुए कहा है कि 2014 तक नीतीश कुमार (Nitish Kumar) हमारे साथ थे।उस वक्त उन्होंने कहा था कि उन्हें देश में सेक्युलर चेहरा चाहिए तो आखिर उसके बाद क्या हुआ? किसने किसे वैक्सीन दिया?

आपको बता दे, उन्होंने वोट देने वालों से कहा है कि वह बहुत सोच समझकर ही मतदान करें। वहीं ठाकरे ने बिहार विधानसभा चुनावों के घोषणा पत्र को लेकर कहा है कि बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में सरकार बनने पर मुफ्त कोरोना वैक्सीन देने का वादा किया है, तो फिर अन्य राज्यों के लोग बांग्लादेश या कजाकिस्तान से आए हैं? बीजेपी को शर्म आनी चाहिए।

इस संकट की घड़ी में वो राजनीति कर रही है। वहीं सुशांत सिंह मामले को लेकर भी उन्होंने ने कहा कि बिहार के बेटे को न्याय दिलाने के लिए शोर मचाने वाले महाराष्ट्र के बेटे की छवि धूमिल करने में लगे है। सुशांत सिंह बिहार के बेटे हैं, लेकिन आप हमारे महाराष्ट्र को क्यों बदनाम कर रहे हैं? साथ ही पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए ठाकरे ने कहा कि भारत में अगर कहीं पीओके है तो ये प्रधानमंत्री की नाकामी है। वहीं बीजेपी को लेकर कहा कि वो मेरी सरकार को गिराना चाहते हैं, लेकिन मैं उन्‍हें सूचित कर दूं कि पहले अपनी सरकार को बचा कर दिखाएं।