U19 World Cup 2022 Final, Ind vs Eng LIVE, U19 इंडियन ब्रिगेड रखेगी रिकॉर्ड बरकरार?

Piru lal kumbhkaar
Published on:
U19 World Cup 2022 Final

U19 World Cup 2022 Final, Ind vs Eng LIVE: अंडर19 वर्ल्ड कप (U19 World Cup) का फाइनल 5 फरवरी यानी आज भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स मैदान(Antigua’s Sir Vivian Richards Ground) में खेला जा रहा हैं।

इस खिताबी मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीता(England won the toss) और पहले बल्लेबाजी चुनी हैं। आपको बता दे अंडर19 वर्ल्ड कप (U19 World Cup) के अब तक के सारे मैचों में U19 इंडियन ब्रिगेड अजेय रही हैं। और आज इस फाइनल मुकाबले में भी टीम अपने रिकॉर्ड को बनाये रख सकती हैं।

ये हैं दोनों टीम के खिलाड़ी

U19 इंग्लैंड की टीम : टॉम प्रेस्ट (कप्तान), जॉर्ज थॉमस, जैकब बेथैल, जेम्स रियू, विलियम लक्सटन, जॉर्ज बेल, रेहान अहमद, एलेक्स हॉर्टन (विकेटकीपर), जेम्स सेल्स, थॉमस एसपिनवॉल और जोशुआ बॉयडन।

U19 भारत की टीम : अंगकृष रघुवंशी, हरनूर सिंह, शेख रशीद, यश ढुल (कप्तान), निशांत सिंधु, राजवर्धन हंगरगेकर, दिनेश बाना (विकेटकीपर), कौशल तांबे, राज बावा, विकी ओस्टवाल और रवि कुमार।