चोरी की नियत से घूमते दो लोग गिरफ्तार, औजार भी बरामद

Share on:

इंदौर : इंदौर शहर में अपराध व अपराधियो पर नियंत्रण हेतु पुलिस आयुक्त इंदौर नगर हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा प्रभावी कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त इंदौर मनीष कपूरिया के मार्गदर्शन में पुलिस उपायुक्त जोन -01 इंदौर अमित तोलानी द्वारा द्वारा संपत्ति संबंधी अपराधो जैसे लूट ,डकैती ,नकबजनी ,चोरी करने बदमाशों व संदिग्धों की धरपकड के संबंध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिये गये । उक्त निर्देशो के तारतम्य में अति.पुलिस उपायुक्त जोन -01 जयवीर सिंह भदौरिया व सहायक पुलिस आयुक्त अनुभाग आजाद नगर इंचार्ज श्री दिशेष अग्रवाल द्वारा दिए गए दिशा निर्देशानुसार कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा चोरी की नियत से घूमने वाले दो बदमाशों को पकड़ा गया है।

दिए गए निर्देशों के पालन में थाना क्षैत्र में नकबजनी , वाहन चोरी करने वालें बदमाशों की पतारसी एवं धरपकड हेतु सघन अभियान चलाया गया । इसी क्रम में थाना प्रभारी तेजाजीनगर व उनकी टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए मुखबिर सूचना पर दिनांक 19.01.2022 को बडा पावर हाऊस के गेट के अंदर , खंडवा रोड इंदौर से आरोपी विनोद बारेला पिता कैलाश बारेला उम्र 18 साल निवासी ग्राम कांटाफोड थाना कांटाफोड जिला देवास हा.मु. ब्लाक फैक्ट्री ग्राम माचला इंदौर तथा विकाश कर्मा पिता जयकिशन कर्मा उम्र 18 साल निवासी ग्राम थूरिया थाना कन्नौद जिला देवास हा.मु. ब्लाक फैक्ट्री ग्राम माचला इंदौर को लोटस गार्डन ,खंडवा रोड इंदौर को चोरी की योजना को नाकाम करते हुए गिरफ्तार किया गया।

तथा उनके कब्जे से चोरी करने का सामान एक लोहे की टामी , एक प्लायर , एक लोहे की आरी तथा एक दोपहिया वाहन क्रमांक MP 09 LE 0388 जप्त किया गया है। उपरोक्त घटना पर आरोपीगणों के विरुध्द थाना तेजाजीनगर इंदौर पर अपराध क्र 47/2022 धारा 401 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गाय है। प्रकरण में गिरफ्तारशुदा आरोपियान की आपराधिक पृष्टभुमि की जानकारी एकत्रित की जा रही है तथा आरोपीगणों से अन्य स्थानों पर की गई चोरी तथा अन्य बदमाशों की संलिप्तता के संबंध में पूछताछ की जा रही है।  उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी ,थाना तेजाजीनगर निरीक्षक आर.डी. कानवा , उनि गजानंद एक्कल , प्रआर देवेन्द्र परिहार , आर.कृष्णचन्द्र शर्मा , आर.गजेन्द्र सिंह तथा आर. संतोष की सराहनीय भूमिका रही ।