प्रेमी जोड़े के साथ दो लोगों ने की जबरदस्ती, जबरन उतरवाया बुर्का, गिरफ्तार

Ayushi
Published on:

भोपाल: भोपाल के इस्लामनगर क्षेत्र में पहुंचे एक प्रेमी युगल को कुछ लोगों ने घेर लिया। बताया जा रहा है कि इस प्रेमी युगल को रोक कर उनके साथ अभद्रता की गई। ऐसे में अभद्रता करते हुए जबरन बुर्का उतरवा लिया। दो युवक युवती से बोल रहे थे, तुम जैसे लोगों की वजह से कौम की बदनामी होती है। कल यानी शनिवार के दिन हुई इस घटना का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ।

जिसके बाद ईंटखेड़ी पुलिस ने इस्लामनगर में रहने वाले दो युवकों पर प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्रवाई कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक, ईंटखेड़ी थाना प्रभारी राकेश वर्मा ने बताया कि शनिवार दोपहर करीब एक बजे स्कूटर पर एक युवक-युवती इस्लामनगर क्षेत्र में पहुंचे थे। इस दौरान कुछ युवकों ने उन्हें घेर लिया।

बताया जा रहा है कि उनमें से दो युवकों ने युवती का जबरन बुर्का उतरवा लिया। इस दौरान युवक कहते जा रहे थे, तुम्हारे जैसे लोगों के कारण कौम की बदनामी हो रही है। आगे टीआइ वर्मा ने बताया कि इस संबंध में थाने में कोई शिकायत नहीं हुई है, लेकिन घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी। जांच में घटना की पुष्टि होने पर आसपास के लोगों से पूछताछ की गई। फिर बाद में इस्लामनगर निवासी शोएब और माजिद नाम के युवकों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ प्रतिबंधात्मक धाराओं में कार्रवाई की गई।