प्रदेश में आज होगा दो नई हवाई सेवा का इनागरेशन, धार्मिक और पर्यटन स्थलों के लिए यात्रा होगी सुगम और आसान

Meghraj
Published on:

मध्य प्रदेश सरकार आज प्रदेश वासियों को दो हवाई सेवा की सौगात दे रहा है। बता दें कि राज्य में धार्मिक स्थलों के आवागमन के सफर को बेहतर और सुगम बनाने के लिए आज राज्य सरकार धार्मिक पर्यटन हेली सेवा और पीएमश्री पर्यटन वायु सेवा शुरू करेगी। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इस सेवा की शुरुआत करेंगे।

‘मुख्यमंत्री पर्यटन वायु सेवा भी करेंगे शुरू’

इन दो नई हवाई सेवा से धार्मिक पर्यटन को काफी लाभ होगा। पर्यटन स्थलों और दूरस्थ धार्मिक स्थलों तक पहुंचना आसान और सुगम हो जाएगा। प्रदेश के मुख्यमंत्री इस ख़ास मौके पर मुख्यमंत्री पर्यटन वायु सेवा भी शुरू करेंगे। इसके लिए आज प्रदेश में राज्य स्तरीय कार्यक्रम भी होंगे। इस कार्यक्रम में प्रदेश के पर्यटन, संस्कृति और धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्य मंत्री धर्मेन्द्र लोधी भी मौजूद रहेंगे।

‘यह सेवा सभी एयर स्ट्रिप के लिए लागू की जा रही’

म.प्र. टूरिज्म बोर्ड के प्रमुख सचिव पर्यटन और संस्कृति एवं प्रबंध संचालक शिव शेखर शुक्ला ने कहा कि यह सेवा सभी एयर स्ट्रिप के लिए लागू की जा रही है। आज गुरुवार को इनका इनागरेशन होगा और टेस्ट फ्लाइट भी होगी। इसके बाद जहां-जहां सुविधाएं शुरू होंगी, इसके लिए किराए और अन्य शर्तों पर बातचीत कर उसे लागू किया जाएगा।

‘राज्य पर्यटन में होगी बढ़ोत्तरी’

शिव शेखर शुक्ला ने आगे कहा कि मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा पर्यटन वायु सेवा का संचालन पीपीपी मोड पर किया जाएगा। शुरुआत में 8 सीटर वाले 2 ट्विन इंजन एयरक्राफ्ट चलाये जाएंगे। इसके लिए चिन्हित ऑपरेटर द्वारा राज्य के प्रमुख हवाई अड्डों इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, भोपाल, खजुराहो के साथ-साथ हवाई पट्टियों में से रूट का चयन भी किया जाएगा। इससे पर्यटकों को आसान यात्रा का माध्यम मिलेगा और साथ ही राज्य पर्यटन में भी बढ़ोत्तरी होगी।