कोरोना से मृत शासकीय कर्मी के आश्रित को दो मंत्रियों ने घर पहुंचकर दिया अनुकंपा नियुक्ति पत्र

Akanksha
Published on:

इंदौर : जल संसाधन विभाग में चौकीदार के पद पर कार्यरत पिता की कोरोना के कारण मृत्यु से सदमे में आये परिवार के लिए आज का दिन राहत भरा साबित हुआ। क्षेत्रीय विधायक एवं मंत्री ऊषा ठाकुर तथा जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने मृतक के आश्रित के घर पहुँचकर जल संसाधन विभाग में अनुकंपा नियुक्ति का आदेश पत्र सौंपा। कृतज्ञता का भाव लिए विजय बनारसी ने इस अवसर पर कहा कि उन्हें विश्वास नहीं हो रहा है कि सरकार इतनी संवेदनशीलता से काम करती है।

मंत्री तुलसी सिलावट ने इस अवसर पर कहा कि शासकीय सेवकों की कोरोना से मृत्यु होने पर उनके परिजनों को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर अनुकंपा नियुक्ति देने की कार्यवाही की जा रही है। सरकार की संवेदनशीलता के परिचायक इस निर्णय के तहत आज महू के निकट ग्राम मलेंडी में क्षेत्रीय विधायक एवं पर्यटन मंत्री ऊषा ठाकुर तथा जल संसाधन विभाग के मंत्री तुलसी सिलावट ने गाँव के युवक विजय बनारसी को जल संसाधन विभाग में नौकरी का आदेश पत्र सौंपा। नियुक्ति का पत्र प्रदान करने के लिए ख़ुद मंत्री ऊषा ठाकुर और जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट विभाग के चीफ़ इंजीनियर और अन्य अधिकारियों के साथ गाँव पहुंचें। मंत्री द्वय ने यहाँ विजय बनारसी को अनुकंपा नियुक्ति का आदेश पत्र सौंपा।

मंत्रीद्वय ने परिवार के मुखिया की कोरोना से हुई मृत्यु पर परिजनों को ढांढस भी बँधाया। उल्लेखनीय है कि जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने विभाग में अभियान चलाकर अनुकंपा नियुक्ति प्रदान करने का सिलसिला प्रारंभ किया है। विजय बनारसी के पिता कैलाश जल संसाधन विभाग में चौकीदार (दैनिक वेतनभोगी) के पद पर पदस्थ थे। जिनकी मृत्यु कोरोना के कारण हो गई थी। विभाग ने तत्परता पूर्वक कार्यवाही करते हुए उनके पुत्र को नियुक्ति पत्र सौंपने की पहल की है।