रायसेन में एलपीजी टैंकर पलटने से दो की मौत, तीन झोपड़ी जली

Deepak Meena
Published on:

Raisen LPG Tanker Fire : रायसेन जिले में रविवार की दोपहर एनएच 45 पर एक एलपीजी टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे उसमें आग लग गई। इस हादसे में टैंकर में सवार दो लोगों की मौत हो गई। आग आसपास के क्षेत्र में भी फैल गई और खेतों में बनी तीन झोपड़ी जल गईं।

शवों को पोस्टमार्टम के लिए बाड़ी अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने कंपनी के अधिकारियों को सूचना दे दी है। उनके पहुंचने पर ही शवों की पहचान हो पाएगी।
प्रारंभिक जांच के अनुसार, टैंकर बड़ौदा से जबलपुर जा रहा था। पीपलवाली मोड़ पर टैंकर अनियंत्रित होकर रेलिंग तोड़ता हुआ हाइवे से नीचे उतर गया और पलट गया। संभवतः ड्राइवर और क्लीनर को निकलने का अवसर नहीं मिला पाया और वे आग की चपेट में आ गए।

बता दें कि, आग बुझाने के बाद टैंकर में दो लोगों के शव मिले। राजस्व विभाग की टीम नुकसान का आंकलन कर रही है। इस हादसे के बारे में जानकारी देते हुए बाड़ी एसडीओपी अदिति बी सक्सेना ने बताया कि एलपीजी के टैंकर में आग लगने से टैंकर में सवार दो लोगों की जलने से मौत हुई है। आसपास आग फैलने से कोई जनहानि नहीं हुई है। कंपनी को सूचना दे गई है, उनके प्रतिनिधि पहुंचने पर ही शव की शिनाख्त हो पाएगी।