करोड़ों की कीमत के दो मुंहे 5 सांप STF ने किए जप्त, 4 तस्कर पकड़ाए

Akanksha
Published on:

इंदौर 24 सितम्बर l इंदौर शहर में एसटीएफ ने वन्य जीवों की तस्करी के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस मामले की जाँच करते हुए एसटीएफ पुलिस अधीक्षक ने इन चारों आरोपियों के पास से दो करोड़ से ज्यादा की कीमत वाले पांच नग दो मुंह के सांप बरामद किये.

ALSO READ: Indore News: वाहन चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले शातिर बदमाश गिरफ्तार

एसटीएफ पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री ने आज में जानकारी देते हुए बताया है कि मुखबिर की मदद से कल 23 सितंबर को सांप की तस्करी को लेकर दो मोटर साइकिलों पर सवार होकर देवास से इंदौर आ रहे आरोपियों को खुड़ैल थाना क्षेत्र में गिरफ्तार किया गया।बरामद हुई सांप की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत दो करोड़ से ज्यादा बतायी जा रही है। सांपों का उपयोग विभिन्न प्रकार की अंधविश्वास तांत्रिक क्रिया तथा दवाईयाँ बनाने में किया जाता है।आरोपियों की पहचान विष्णु मली, राहुल घावरी, दयाराम सेकड़िया और हरिओम हिरवा के रूप्म्र की