इंदौर के बड़े अस्पताल में गलत काम करने वाले दो कर्मचारी सस्पेंड

Rishabh
Published on:

इंदौर 18 मार्च 2021: इंदौर के एमवाय अस्पताल की मर्च्युरी में अनाधिकृत उपस्थिति पर संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा ने दो कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त कर दी है तथा एक वार्ड बॉय को निलंबित कर दिया है। साथ ही प्रभारी डॉक्टर को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

एक समाचार पत्र में 18 मार्च 2021 को प्रकाशित ख़बर पर संज्ञान लेते हुए एमजीएम मेडिकल कॉलेज इंदौर की कार्यकारी समिति के अध्यक्ष एवं संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा ने एमवाय अस्पताल की मर्च्युरी में अनुबंध पर कार्यरत एचएलएल हाइट्स (जो कि भारत सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अधीन उपक्रम है) के दो कर्मचारियों की सेवाएं तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी है। इसके अलावा एचएलएल हाइट्स को उचित आर्थिक दंड भी देना आदेशित किया है।

डीन मेडिकल कॉलेज डॉ. संजय दीक्षित ने बताया कि मर्च्युरी में कार्यरत कर्मचारी वार्ड बॉय मुकेश अंजाना को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है तथा मर्च्युरी विभाग के प्रभारी अधिकारी डॉ. बजरंग सिंह को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।