वैश्य महासम्मेलन की दो दिवसीय प्रादेशिक बैठक इंदौर में शुरू, विभिन्न विषयों पर होगा मंथन, बनेगी कार्य योजना

RitikRajput
Published on:

इंदौर। इंदौर के एमआर 10 स्थित एचआर ग्रीन गार्डन में मध्य प्रदेश वैश्य महासम्मेलन की बैठक का आयोजन इंदौर वैश्य महासम्मेलन के तत्वाधान में किया जा रहा है। प्रारंभ में अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर माता लक्ष्मी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया साथ ही राष्ट्र ध्वज भी फहराया गया। स्वागत गीत/वैश्य गान का गायन महिला इकाई द्वारा किया गया।

इंदौर अध्यक्ष धीरज खंडेलवाल ने इंदौर में आए प्रदेश भर से वैश्य समाज के प्रतिनिधियो का स्वागत करते हुए प्रादेशिक बैठक की रूपरेखा रखी। कार्यक्रम संयोजक हरीश विजयवर्गिय ने भी संबोधित किया। वैश्य महासम्मेलन मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष पूर्व गृहमंत्री उमाशंकर गुप्ता ने उपस्थित वैश्य प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए कहा कि, संगठन में ईमानदारी के साथ कार्य कर अपनी विश्वसनीयता को बना कर रखें समाज सेवको की कथनी और करनी में अंतर नहीं होना चाहिए।

वैश्य महासम्मेलन की इकाई पूरे मध्य प्रदेश के जिला और तहसील स्थल तक गठन हो रही है
अतिथियों का स्वागत जिला अध्यक्ष धीरज खंडेलवाल जिला महामंत्री अतुल बाकलीवाल, आशीष जैन ,निलेश अग्रवाल, युवा इकाई के अध्यक्ष अखिलेश जैन ने किया। मंच पर वरिष्ठ समाजसेवी दिनेश मित्तल ,अरविंद बागड़ी ,रमेश गुप्ता, अजय सोडाणी,कैलाश खंडेलवाल प्रदेश महिला इकाई की अध्यक्ष मीना गुप्ता, ज्योति जैन भी मौजूद थे ।

मध्य प्रदेश वैश्य महासम्मेलन के संगठन मंत्री सुधीर अग्रवाल ने दो दिनों तक होने वाली प्रादेशिक कार्य समिति के बारे में विस्तृत जानकारी दी और बताया कि दो दिवसीय बैठक में विभिन्न विषयों पर मंथन किया जाएगा फिर कार्य योजना बनेगी बैठक मे माहेश्वरी समाज के प्रतिनिधि के रुप में र्वश्री प्रकाश बाहेती , भजन सम्राट द्वारका मंत्री, अशोक सोमानी पंकज अटल, डा अशोक लड्ढ़ा, ca मनीष लड्ढा, डा भरत साबू,पार्षद बरखा नितिन मालू, यज्ञेश राठी मौजूद थे कार्यक्रम का संचालन विकास डागा ने किया उक्त जानकारी मिडिया प्रभारी नितिन माहेश्वरी ने दी।