इंदौर। अपनी साहसिक तेवरदार पत्रकारिता एवं चुटीली और यादगार हेडिंग्स के साथ अपनी विशिष्ट पहचान रखने वाले वरिष्ठ पत्रकार संकर्षण ठाकुर इंदौर में पहली बार अपनी दो दिवसीय मास्टर क्लास के माध्यम से रूबरू होंगे। 40 वर्षों से ज़्यादा का पत्रकारीय अनुभव रखने वाले ठाकुर संप्रति देश के जाने माने अख़बार द टेलीग्राफ के नेशनल अफेयर्स एडिटर हैं। पत्रकारिता पर अनेक पुस्तकों के लेखक संकर्षण ठाकुर की मास्टर क्लास आठ और नौ जुलाई को प्रातः ग्यारह से दोपहर डेढ़ बजे अभिनव कला समाज, गांधी हॉल परिसर में होगी। आयोजक स्टेट प्रेस क्लब, मध्य प्रदेश के अध्यक्ष प्रवीण कुमार खारीवाल एवं कार्यक्रम संयोजक रचना जौहरी ने बताया की पत्रकारिता में रुचि रखने वाले सभी पत्रकार एवं विद्यार्थी इस मास्टर क्लास में आमंत्रित हैं। कार्यक्रम का संचालन बहुविध संस्कृतिकर्मी एवं पत्रकार आलोक बाजपेयी करेंगे।
— Advertisement —