सीतापुर में आमने सामने दो बाइक की भिड़ंत, 2 की मौत, अन्य की हालत गंभीर

srashti
Published on:

वर्तमान दौर में बाईक दुर्घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है। यातायात नियमों का पालन न कर पाने के लिए मौत का सामना करना पड़ता है। ऐसी ही एक खबर रामपुरकलां थाना इलाके के पास शनिवार शाम को दो बाइको की आपस में भिड़न्त हो गई। इस दुर्घटना में बाईक सवार युवको की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक भीड़त यात्रियों को पास के ही निजी अस्पताल में ले जाया गया है। बाईक पर उपस्थित मां और बच्चे की हालात को गंभीर बताया गया है और मृत शवों को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है।

पुलिस ने जांच कर बताया कि…

पुलिस ने जांच कर बताया कि महमूदाबाद कोतवाली के ग्राम नाथुपुर निवासी यासिर 30 साल पुत्र सत्तु बाइक पर अपनी पत्नीं बैटा वसीम के साथ बाजार से अपने घर को जा रहे थे। तभी सिधौली महमूदाबाद मार्ग दुलारपुर ग्राम के रास्ते पर सामने से तेज़ स्पीड से आ रही बाईक ने जोरदार टक्कर मार दी गई बाईक सवार यात्रिय मौके पर सड़क किनारे जा घीरे। बाइक ओवरटेक हादसे मे स्थानिय लोगो को चिंख सुनाई दी और पुलिस प्रशासन को मिली जानकारी से मौके पर उपस्थित होकर घायलो को अस्पताल भेजा गया है। डॉ द्वारा बाइक सवार विजय कुमार को मृत घोषित किया व दूसरी बाइक पर सवार पति यासिर ने भी उपचार के दौरान दम तोड़ा व बाकी घायलो का इलाज किया जा रहा है।