जिंदगी की जंग हार गई ढाई साल की अस्मिता, तमाम कोशिश के बाद भी बचाया नहीं जा सका, जिम्मेदार कौन?

Deepak Meena
Updated on:

विदिशा। मंगलवार को मध्य प्रदेश के विदिशा जिले की सिरोंज तहसील में पथरिया थाना क्षेत्र के कजारिया गांव में एक ढाई साल की मासूम बच्ची के बोरवेल में गिरने की खबर सामने आई। बच्ची जिस बोरवेल में बच्ची गिरी उसकी गहराई 20 फिट है।


ढाई साल की बालिका अस्मिता अहिरवार घर के आंगन में स्थित खुले बोर के गड्ढे में गिरने की जानकारी मिलते ही प्रशासन मोके पर पंहुचा। बच्ची को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया, घंटो चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद बच्ची को बाहर निकाल लिया गया है फ़िलहाल बच्ची को बाहर न‍िकाल कर अस्‍पताल पहुंचा दिया गया है। लेकिन अब खबर आ रही है कि तमाम कोशिशों के बाद भी बच्ची को बचाया नहीं जा सका है, इस विषय में जानकारी देते हुए शिशु रोग विशेषज्ञ सुरेश अग्रवाल का कहना है कि दम घुटने के कारण ही मासूम की मौत हुई है। हादसे के 2 घंटे के बाद ही बच्ची की मौत हो गई है। तमाम कोशिश की गई, लेकिन बचा नहीं पाए