इंदौर : पिछले दिनों तूफान, तीव्र आंधी के कारण बिजली कंपनी के ग्रामीण क्षेत्रों, खेतों के करीब लाइनों, ट्रांसफार्मर, सीमेंट पोल को क्षति पहुंची है। इस दौरान ढाई हजार से ज्यादा टूटे पोल बदले गए है। मप्रपक्षेविविकं के प्रबंध निदेशक श्री अमित तोमर ने बताया कि इंदौर ग्रामीण, धार, देवास, खरगोन उज्जैन, रतलाम, मंदसौर में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है।
इंदौर क्षेत्र में कार्यपालक निदेशक श्री संजय मोहासे, उज्जैन क्षेत्र में मुख्य अभियंता श्री पुनीत दुबे ने आंधी, तूफान से टूटे गए पोल को तेजी से बदलवाने के कार्य की सघन मानिटरिंग की। श्री तोमर ने बताया कि पोल फैक्ट्री, स्टोर एवं बिजली कंपने के अन्य कार्यालयों से पोल तेजी से साइडों पर भेजकर आपूर्ति सामान्य की गई। उन्होंने बताया कि कंपनी क्षेत्र में 500 से ज्यादा स्थानों पर लाइनों, पोल पर टनों वजनी पेड़, बड़ी शाखा गिरी थी।
इससे भी लाइनों, पोल को क्षति पहुंची है। आंधी, तूफान के बाद बिजली कंपनी ने सबसे पहले आबादी क्षेत्रों की आपूर्ति सामान्य की गई। इसके बाद खेत, खलिहान व अन्य स्थानों की। प्रबंध निदेशक श्री तोमर ने बताया कि कोरोना संक्रमण काल के बाद मौसम में बदलाव के बाद बिजली कर्मचारियों ने अथक परिश्रम कर आपूर्ति सामान्य करने का प्रशंसनीय कार्य किया है।