शिविरों में बिजली संबंधी ढाई हजार शिकायतों का समाधान, सोशल डिस्टन्सिंग का भी हुआ पालन

Akanksha
Published on:
electricity

इंदौर। बिजली कंपनी राज्य शासन के निर्देशानुसार बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों का त्वरित समाधान कर रही है। इसके लिए सभी 15 जिलों में शिकायत निवारण शिविर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ लगाए जा रहे है। 15 सितंबर तक यह कार्य सतत चलेगा।

मप्रपक्षेविविकं के मुख्य महाप्रबंधक संतोष टैगोर ने बताया कि अब तक सभी जिलों में कुल 600 शिविर आयोजित हो चुके है। इनमें मुख्य रूप से बिल सुधार, वोल्टेज, नाम परिवर्तन, उपयोग परिवर्तन, लोड में परिवर्तन, ट्रांसफार्मर संबंधी कार्य आदि को लेकर शिकायतें मिल रही है। इनमें ढाई हजार शिकायतों का निराकरण हो चुका है, शेष का निराकरण कार्य जारी है। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र बिजली वितरण कंपनी क्षेत्र में कुल 1 हजार शिविरों का आयोजन होना है।