जम्मू-कश्मीर : सेना-पुलिस ने गिरफ्तार किए दो आतंकी, 6 लाख रु भी बरामद

Akanksha
Published on:

जम्मू : जम्मू कश्मीर में पुलिस और सेना को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. मंगलवार को पुलिस ने दक्षिण कश्मीर के अवंतीपोरा क्षेत्र से अल बदेर आतंकी संगठन के दो आतंकी गिरफ्तार किए हैं. मीडिया से बात करते हुए पुलिस ने बताया कि आतंकियों के बारे में विशेष इनपुट की जानकारी उन्हें मिली थी. इसके बाद एक्शन लेते हुए पुलिस और सुरक्षाबलों ने स्कूटी पर सवार होकर शोपियां से ख्रीऊ जाते समय रास्ते में ही इन आतंकियों को ज़िंदा गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस के मुताबिक़, एक आतंकी अवंतीपोरा के गाडीखाल का निवासी रईस-उल-हसन और दूसरा डडसारा निवासी मुस्ताक अहमद मीर है. खास बात यह है कि आतंकियों से 6 लाख रु भी बरामद किए गए हैं. इसके साथ ही आतंकी संगठन से संबंधित कई सामग्रियां भी पुलिस ने बरामद की हैं. साथ ही पुलिस ने वह स्कूटी भी अपने कब्जे में ले ली है, जिस पर दोनों आतंकी सवार थे. फिलहाल इस मामले में एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है.