जल्द लॉन्च होगा ट्विटर का Super Follows फीचर, यूजर्स कमा सकेंगे पैसे

Mohit
Published on:

नई दिल्ली: ट्विटर को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, एक सितंबर से अपना नया फीचर सुपर फॉलोज लॉन्च किया, जो कि क्रिएटर्स को अपने फॉलोअर्स के साथ अपने कंटेंट बांटने पर उनको मंथली रेवेन्यू जेनरेट करने में सहायता करेगा. फिलहाल यह फीचर iOS यूजर्स यानी आईफोन इस्तेमाल करने वालों के लिए है. फिलहाल यह फीचर केवल अमेरिका और कनाडा के लिए जारी किया गया है.

कंपनी का कहना है कि कुछ ही हफ्तों में वैश्विक स्तर पर भी iOS यूजर्स को फॉलो अप का फीचर उपलब्ध कराया जाएगा. यूजर्स की अकाउंट प्रोफाइल पर एक सुपर फॉलो बटन होगा जिस पर टैप करने के बाद उसे उसे अपनी शुल्क पेशकश दिखाई देने लगेगी. यदि यूजर्स को इसमें दिलचस्पी है तो वह इस पर दोबारा टैप करके इन-ऐप पेमेंट के द्वारा इसे सब्सक्राइब कर सकता है.