अमेरिका में जब से चुनाव हुए है, तब से वहां का माहौल अनुचित बन गया है। दरअसल, डोनाल्ड ट्रंप अब हार स्वीकारने को तैयार नहीं है। जिसको देखते हुए अब ट्विटर ने भी उनके खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है। साथ ही पहले तो ट्विटर द्वारा ट्रंप का अकाउंट सिर्फ 12 घंटों के लिए ससपेंड किया गया था लेकिन अब ट्विटर ने नए एक्शन के बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का पर्सनल अकाउंट को हमेशा के लिए सस्पेंड कर दिया गया है।
#UPDATE | Twitter suspends account of Team Trump. https://t.co/TBStRenwRe pic.twitter.com/gG9VLX8Udv
— ANI (@ANI) January 9, 2021
इसको लेकर ट्विटर द्वारा कहा गया है कि उन्हें इस बात की आशंका है कि ट्रंप हिंसा को और भड़का सकते हैं। जानकारी के मुताबिक, इससे पहले ट्रंप के ट्विटर अकाउंट को 12 घंटे के लिए बंद किया गया था। उस दौरान ट्रंप को ये चेतावनी दी गई थी कि उनके ट्विटर अकाउंट को हमेशा के लिए बंद किया जा सकता है।
इसके अलावा ट्विटर ने बड़ा एक्शन लेते हुए अकाउंट तो ब्लॉक कर दिया साथ ही एक वीडियो समेत उनके तीन ट्वीट हटा दिए। बता दे, इसके बाद उनकी टीम ट्रंप के ट्विटर हैंडल से इस कदम की आलोचना की गई और कहा गया कि हमें चुप नहीं करा सकते। दरअसल, ट्विटर पर अभिव्यक्ति की आजादी नहीं। इसके बाद ट्विटर ने उसका अकाउंट भी सस्पेंड कर दिया।