Twitter ने मनीष माहेश्वरी को इंडिया से हटाकर USA में किया नियुक्त

Share on:

नई दिल्ली। आज ट्विटर ने एक बड़ा कदम उठाते हुए इंडिया हेड मनीष माहेश्वरी को इंडिया से हटा कर USA के लिए नियुक्त कर दिया है। अब मनीष माहेश्वरी माइक्रोब्लॉगिंग साइट के लिए US में ऑपरेशन्स संभालेंगे। बता दें कि, माहेश्वरी ट्विटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर के पद पर करीब दो साल बने रहे। उन्होंने साल 2019 में ट्विटर इंडिया को जॉइन किया था। मनीष माहेश्वरी ने अप्रैल 2019 में नेटवर्क 18 छोड़कर ट्विटर इंडिया को जॉइन किया था। जिसके बाद अब कंपनी के लिए अमेरिका में काम करेंगे। वहां उनका पद रेवेन्यू स्ट्रेटजी एंड ऑपरेशन्स में सीनियर डायरेक्ट का होगा।

इसके साथ ही अब Twitter के JPAC वाइस प्रेसिडेंट Yu san ने ट्विटर पर माहेश्वरी का नए रोल में स्वागत किया है। उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि दो साल से ज्यादा ट्विटर इंडिया में लीडर्शिप के लिए धन्यवाद। Yu San ने उन्हें महेश्वरी को अमेरिका में मिले नए रोल के लिए बधाई भी दी है। अब माहेश्वरी ट्विटर अमेरिका में रेवेन्यू स्ट्रैटिजी और दुनिया भर के नए मार्केट ऑपरेशन के हेड के तौर पर कमान संभालेंगे।

https://twitter.com/yusasamoto/status/1426144427802648578?s=2

आपको बता दें कि, माहेशवरी पिछले कुछ समय से विवादों में भी फंसे रहे हैं। उन्होंने ट्विटर पर ट्विटर इंडिया का मैनेजिंग डायरेक्टर लिख रखा है, लेकिन असल में कहते हैं कि वो ट्विटर अमेरिका को रिपोर्ट करते हैं। पहले उनके ट्विटर हैंडल पर मैनेजिंग डायरेक्टर इंडिया लिखा था, लेकिन अब उन्होंने अब अपना ट्विटर बायो बदल दिया है। ट्विटर पर उन्होंने बिजनेस ऐट ट्विटर इंडिया लिखा है। अपने बायो में उन्होंने ये भी लिखा कि वो कॉन्टेंट के इंचार्ज नहीं है, क्योंकि कॉन्टेंट ट्विटर इंक मैनेज करता है।