भारी विरोध के बाद Twitter ने हटाया भारत का गलत नक्शा

Shivani Rathore
Published on:
twitter

नई दिल्‍ली : इन दिनों सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर को लेकर आये दिन कुछ न कुछ गलतियां देखी जा रही है जिसको लेकर काफी आक्रोश देखा जा रहा है साथ ही एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि ट्विटर ने भारी विरोध के बाद भारत का गलत नक्शा अपने प्‍लेटफॉर्म से हटा दिया है. ट्वीप लाइफ पर दिख रहे नक्‍शे में जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को भारत से अलग दिखाया गया था.

इस पर इस नक्‍शे को लेकर ट्विटर का जमकर विरोध होना शुरू हो गया. ट्विटर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग उठने लगी. अब ट्विटर ने इसे प्‍लेटफॉर्म से हटा दिया है. बता दें कि ये मामला ऐसे समय सामने आया, जब भारत सरकार और ट्विटर के बीच कुछ मामलों को लेकर जमकर रस्‍साकशी चल रही है.

लग सकता है जुर्माना 
केंद्र सरकार देश का गलत मैप दिखाने के मामले में ट्विटर पर सख्त कार्रवाई कर सकती है. सूत्रों के मुताबिक, ट्विटर पर जुर्माना भी लगाया जा सकता है. इसके अलावा ट्विटर के अधिकारियों को 7 साल तक की जेल और आईटी नियमों की धारा-69ए के तहत अवरुद्ध भी किया जा सकता है. इससे पहले भी एक बार ट्विटर को देश का गलत मैप दिखाने को लेकर चेतावनी दी गई थी. केंद्र सरकार ने कहा था कि ये देश की संप्रभुता और अखंडता से जुड़ा मामला है. बता दें कि तब सरकार ने जम्मू-कश्मीर और लेह को भारत के बजाय चीन का हिस्सा दिखाने पर ट्विटर को चेतावनी दी थी.

गौरतलब है कि भारतीय कानून के पालन को लेकर भी ट्विटर खराब रवैया दिखा रहा है. ट्विटर भारत के आईटी कानून का पालन नहीं कर रहा था. वहीं, जब संसदीय समिति के सदस्यों ने उसके प्रतिनिधि से इस बारे में पूछताछ की तो उसका कहना था कि वह कंपनी की तरफ से तय नियमों को पालन करता है. इस पर समिति ने साफ कर दिया था कि अगर ट्विटर को भारत में कारोबार करना है तो भारतीय कानून का पालन करना ही होगा. भारत में आइटी कानून 26 मई 2021 से लागू है, जिसके तहत इंटरनेट मीडिया चलाने वाली हर कंपनी को भारत में कुछ खास अधिकारियों की नियुक्ति करनी है.