बीते दिनों ट्विटर ने लेह-लद्दाख को चीन का हिस्सा बताया था, जिसके बाद भारत सरकार ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई थी. भारत सरकार ने ट्विटर को नोटिस थमाते हुए उसकी इस गलती पर जवाब मांगा था. अब ट्विटर ने अपनी यह बड़ी गलती मानते हुए भारत के नोटिस का जवाब दिया है और ट्विटर ने भारत से लिखित में माफ़ी मांगी है.
ट्विटर ने संसदीय समिति से लिखित में इस संबंध में माफी मांगी है. ट्विटर ने अपनी गलती सुधारने को लेकर कहा है कि 30 नवंबर तक वह अपनी गलती में सुधार कर लेगा. इस बारे में जानकारी देते हुए भारतीय जनता पार्टी की सांसद मीनाक्षी लेखी द्वारा बताया गया है कि ट्विटर के चीफ प्राइवेसी ऑफिसर ने एक एफिडेविट में बताया है कि ”हम अपनी गलती मानते हैं, लद्दाख के एक हिस्से को गलत जियो-टैग करके चीन का हिस्सा दिखाया गया. उसे ठीक करने के लिए उन्हें 30 नवंबर 2020 तक का समय लगेगा.”
बीते दिनों ट्विटर द्वारा लेह को पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना (चीन) का हिस्सा बताया गया था. इससे भारत सरकार ने नाराजगी जताते हुए ट्विटर को नोटिस थमाया था. सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के सचिव ने ट्विटर के सीईओ जैक डोरसे को इस संबंध में एक पत्र लिखा था. जहां ट्विटर ने अपनी गलती मानते हुए इस गलती को सही कर लिया था. जबकि इसके बाद ट्विटर ने लेह को जम्मू-कश्मीर का हिस्सा बताया था, जबकि लेह लद्दाख का हिस्सा है. जो कि भारत का नया केंद्र शासित प्रदेश है.