बच्चों से जुड़ी अश्लील सामग्री प्रसारित करना ट्विटर को पड़ा भारी, चौथा मामला हुआ दर्ज

Mohit
Published on:

ट्विटर को लेकर देश में विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है; हाल ही में ट्विटर पर बच्चों से जुडी अश्लील सामग्री फ़ैलाने को लेकर फिर मामला दर्ज किया गया है. जानकारी के अनुसार, दिल्ली पुलिस साइबर सेल ने पोक्सो अधिनियम और आईटी अधिनियम के तहत माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट के खिलाफ केस दर्ज किया है. यह मामला प्लेटफॉर्म पर चाइल्ड पोर्नोग्राफिक सामग्री की अनुमति देने का है. यह मामला राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा दायर एक शिकायत के आधार पर दर्ज किया गया था.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, बीते कुछ दिनों में ट्विटर के खिलाफ यह चौथा मामला है जो प्राइवेसी को लेकर दर्ज हुआ है. दिल्ली पुलिस बताया कि “दिल्ली पुलिस साइबर सेल ने एनसीपीसीआर की शिकायत के आधार पर ट्विटर के खिलाफ पोक्सो एक्ट और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है, जिसमें बाल शोषण से संबंधित लिंक/सामग्री की उपलब्धता का हवाला दिया गया है. शिकायत ट्विटर इंक और ट्विटर कम्युनिकेशन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ है.”