दुनियाभर के कई हिस्सों में डाउन हुआ Twitter, यूजर्स को आ रही ये परेशानी

Mohit
Published on:

ट्विटर को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, आज यानी गुरुवार को दुनियाभर के कई हिस्सों में ट्विटर डाउन हुआ है. जानकारी के अनुसार लोग किसी की पूरी थ्रेड या ट्वीट नहीं देख पा रहे हैं. ट्विटर में आ रही दिक्कतों के अधिकतर मामले उसकी वेबसाइट से जुड़े हुए हैं. डाउनडेटेक्टर के अनुसार यूजर्स को आज सुबह 7:03 बजे से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

डाउनडेटेक्टर की रिपोर्ट के अनुसार कई यूजर्स ने रिपोर्ट किया कि पर्सनल कंप्यूटर्स पर ट्विटर ठीक से काम नहीं कर रहा है लेकिन कुछ यूजर्स ने कहा कि मोबाइल ऐप में यह साइट लगभग ठीक काम कर रही है. वहीं छह हजार से ज्यादा ने कल देर रात से ट्विटर चलाने में आने वाले दिक्कत के बारे में रिपोर्ट किया.