सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर इन दिनों केंद्र सरकार के हाथे लगा हुआ है। ट्विटर को लेकर भारत सरकार सख्त रवैया अपना रही है। बताया जा रहा है कि आदेशों का पालन नहीं करने पर ट्विटर के कुछ टॉप अधिकारियों को अब गिरफ्तार भी किया जा सकता है। दरअसल, भारत सरकार ने ट्विटर के भड़काऊ हैशटैग को लेकर और साथ ही भड़काऊ अकाउंट्स को सेंसर करने की मांग की थी।
इस दौरान सरकार ने ये भी साफ़ कर दिया था कि ऐसे अकाउंट्स के खिलाफ कार्रवाई पर किसी भी तरह की समझौता नहीं हो सकता है। जानकारी के अनुसार, सरकार ने ये भी कहा है कि इस मामले में ‘सब्र खत्म होता जा रहा है। दरअसल, इससे पहले भी भारत ने बीते बुधवार को ट्विटर को कंटेट हटाने के संबंध में फटकार लगाई थी।
साथ ही सरकार ने यह साफ कर दिया था कि कंपनी को स्थानीय कानूनों का पालन करना होगा। इसके अलावा सरकार ने ट्विटर के अलावा उसका स्वदेशी ऐप कू को इस्तेमाल करने की भी सलाह अपने समर्थकों को दी थी। बताया जा रहा है कि ट्विटर इस मामले को अदालत में ले जाने पर विचार कर रही है। क्योंकि कंपनी ने इसके लिए अभिव्यक्ति की आजादी का हवाला दिया है।