माइक्रो ब्लागिंग साइट ट्विटर सबसे ज्यादा इस्तेमाल किये जाने वाले प्लेटफार्म में से एक है। ये आए दिन अपने फीचर्स में बदलाव करते ही रहते हैं। अभी हाल ही में ट्विटर ने अपने रीट्वीट करने का तरीका फिर से बदल दिया है। जी हां ट्विटर ने ट्विटर ने फेक मैसेज को फैलने से रोकने के लिए अक्टूबर में ट्वीट को रीट्वीट करने का तरीका बदल कर चेंज कर दिया था जिसके बाद से ही फैंस काफी नाराज थे। लेकिन अभी हाल ही में ट्विटर के फिर से पहले जैसा रीट्वीट करने का तरीका बदलने से फैंस खुश हो गए है।
After learning from this product experience, we’re sharing an update: today Retweet functionality will be returning to the way it was before.
Here's what we saw while we prompted Quote Tweets (1/4): https://t.co/MzoDKy3d69
— Support (@Support) December 16, 2020
अब एक बार फिर आप बिना कुछ कमेंट किए अब भी रीट्वीट कर सकते थे। इससे पहले ट्विटर ने कंपनी ने अक्टूबर में ट्वीट करके बताया था कि कुछ लोग ट्वीट को पूरा पढ़े बिना ही उसे तुरंत रीट्वीट कर देते हैं, जो करने लायक नहीं होते। लेकिन इस नए फीचर से जब भी आप किसी ट्वीट को रीट्वीट करना चाहेंगे तो कुछ लिखने के लिए एक पॉपअप आ जाता था। लेकिन ऐसा नहीं है कि आपको रीट्वीट करने से पहले कुछ लिखना जरूरी है। हालांकि अब इस ऑप्शन को बदल दिया गया है।
ट्विटर ने एक ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। ट्विटर का कहना है कि रीट्वीट का नया तरीका लोगों के बीच ज्यादा लोकप्रिय नहीं हुआ जिसकी वजह से यूजर्स ने इसमें कोई खास दिलचस्पी नहीं दिखाई। गौरतलब है कि गलत ख़बरों को रोकने के लिए ट्विटर ने इसका कदम उठाया था। दरअसल किसी भी बात को बेवजह तूल देने के लिए भी ट्विटर खूब इस्तेमाल होता रहा है। इससे पहले भी पिछले राष्ट्रपति चुनावों में भी ट्विटर और फेसबुक समेत तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स का अफवाह उड़ाने के लिए खूब इस्तेमाल हुआ था। लेकिन अब वापस बदलाव किया गया है जिससे यूज़र्स बेहद खुश है। कई लोगों ने ट्वीटर को अपने सुझाव भी दिए हैं।