ट्विटर ने भारत में नियुक्त किया शिकायत निवारण अधिकारी, ये है उनकी पूरी डिटेल

Ayushi
Published on:

माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने भारत में विनय प्रकाश को शिकायत निवारण अधिकारी नियुक्त कर दिया है। वहीं ट्विटर ने भारत में नियुक्त किए गए अधिकारी का पता भी बताया है। ऐसे में अगर उनसे कोई संपर्क करना चाहता है तो वो कर सकता है। साथ ही मुलाकात भी कर सकता है। इसकी जानकारी ट्विटर द्वारा एक ट्वीट कर दी गई है।

इस ट्वीट के मुताबिक, विनय प्रकाश की ई-मेल आईडी [email protected] है। वहीं कर्नाटक स्थित बेंगलुरु में द स्टेट बिल्डिंग के चौथे मंजिल पर इनका दफ्तर है। जानकारी के मुताबिक, सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने नये सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) नियमों को लेकर केंद्र सरकार के साथ ट्विटर के गतिरोध पर कहा था कि भारत में रहने और काम करने वालों को देश के नियमों का अनुपालन करना होगा।

जानकारी के मुताबिक, 8 जुलाई को दिल्ली हाईकोर्ट में एक सुनवाई के दौरान नये आईटी नियमों को लेकर केंद्र सरकार के साथ गतिरोध की स्थिति का सामना कर रहे ट्विटर ने अदालत को जानकारी दी गई थी कि उसने एक अंतरिम मुख्य अनुपालन अधिकारी नियुक्त किया है। ये भी बताया गया कि वह भारत के निवासी हैं।

इसके अलावा उसने यह भी कहा था कि वह (ट्विटर) नियमों के मुताबिक आठ हफ्तों में इस पद के लिए नियमित अधिकारी की नियुक्ति करने का प्रयास करेगा. इस पर, अदालत ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट को नये नियमों के अनुपालन पर एक हलफनामा,अमेरिका में नोटरी द्वारा सत्यापित, दाखिल करने के लिए दो हफ्तों का वक्त दिया था।