पीएम मोदी की पर्सनल वेबसाइट का ट्विटर अकाउंट हैक, हैकर्स ने कर दी ये बड़ी मांग

Akanksha
Published on:
pm narendra modi

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पर्सनल वेबसाइट का ट्विटर अकाउंट हैक हो गया है। अकाउंट हैक करने के बाद हैकर्स ने डोनेशन की मांग की है। हैकर ने कोविड-19 रिलीफ फंड के लिए डोनेशन में बिटक्वॉइन की मांग की। हालांकि ट्वीट को तुरंत डिलीट कर दिए गए है।

टि्वटर अकाउंट पर क्रिप्टो करेंसी से जुड़े ट्वीट किए गए। एक मैसेज में हैकर्स ने लिखा कि मैं आप लोगों से अपील करता हूं कि कोविड-19 के लिए बनाए गए पीएम मोदी रिलीफ फंड में डोनेट करें।

एक और ट्वीट करते हुए हैकर ने लिखा, यह अकाउंट जॉन विक (hckindia@tutanota.com) ने हैक किया है। हमने पेटीएम मॉल हैक नहीं किया है। हालांकि अब ये ट्वीट डिलीट कर दिए गए हैं।

पीएम मोदी की पर्सनल वेबसाइट के ट्विटर अकाउंट @narendramodi_in पर तकरीबन 25 लाख फॉलोअर्स हैं, जबकि पीएम के एकाउंट @narendramodi पर 6 करोड़ फॉलोअर्स हैं। पीएम के पर्सनल एकाउंट मई 2011 में ओपन हुआ था। पीएम मोदी इस एकाउंट से 968 लोगों को फॉलो भी करते हैं।

अमेरिका में दिग्गजों के हैक हुए थे अकाउंट

इससे पहले अमेरिका के शीर्ष दिग्गज लोगों का भी अकाउंट हैक हुआ था। इसमें अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा, माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स और जैफ बोजेस जैसे हस्तियों के नाम शामिल है। इनके अकाउंट भी हैक करने के बाद हैकर्स ने बिटकॉइन मांगी गई थी।