राजस्थान ड्रामे में ट्विस्ट, विधायकों को मिला नया ठिकाना

Mohit
Published on:
ashok gehlot sachin pilot

जयपुर। राजस्थान में चल रहे सियासी ड्रामे अब एक नया मोड़ आया हैै। विधानसभा सत्र से पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने विधायकों को बचाने के लिए अब उनकी जगह बदलने का फैसला लिया है।

दरअसल खबर आ रही है कि जयपुर के समीप लग्जरी होटल में बंद कांग्रेस और उसके समर्थक अन्य विधायकों को शुक्रवार को जैसलमेर चार्टर प्लेन के जरिये शिफ्ट किया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इन विधायकों को तीन चार्टर प्लेन से जैसलमेर शिफ्ट किया गया। वहां उनके रहने की व्यवस्था रेतीले धोरों में स्थित लग्जरी होटल में की जाएगी। जिस हाॅटल में विधायकों को ठहराया जाएगा उसका नाम मैरियट होटल है।

इसके अलावा सीएम अशोक गहलोत भी अपने सभी मंत्री साथ जैसलमेर जा रहे हैं। बता दें कि 14 अगस्त को विधानसभा सत्र शुरू होने जा रहा है। खबरों मुताबिक 14 अगस्त तक ये सभी विधायक यही रहेंगे। बता दें कि सचिन पायलट और उनके समर्थकों के सरकार से बगावत करने के बाद से ही सीएम गहलोत ने अपने विधायकों को जयपुर होटल में ठहराया था। जिसके बाद अब उन्होंने शहर ही बदल दिया है।