तिहाड़ जेल में बंद पहलवान सुशील कुमार को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, अब सुशील कुमार अब टीवी पर टोक्यो ओलिंपिक को देख पाएंगे. तिहाड़ जेल प्रशासन ने सुशील कुमार के वॉर्ड के कॉमन एरिया में टीवी लगाने की अनुमति दे दी है. सुशील कुमार ने टीवी पर ओलंपिक देखने की इच्छा जाहिर की थी.
तिहाड़ जेल के डीजी के अनुसार, पहलवान सुशील कुमार को तिहाड़ जेल में उसके वॉर्ड के कॉमन एरिया में बाकी कैदियों के साथ में टीवी मुहैया करवाने की अनुमति दी गई है. सुशील कुमार, सागर धनखड़ की किडनैपिंग और हत्याकांड के मामले में आरोपी हैं.
आरोपी सुशील कुमार ने तिहाड़ जेल प्रशासन को इस महीने की शुरुआत में पत्र लिखा था, जिसमें उन्होंने टीवी की मांग की थी. सुशील ने लिखा था कि जेल में मन नहीं लग रहा है. अगर टीवी मिल जाए तो मन भी लगेगा और देश-दुनिया में होने वाली कुश्ती की अपडेट भी मिल जाएगी.