कोरोना से टीवी एक्टर अनिरुद्ध दवे की हालत गंभीर, पत्नी ने कहा- प्रार्थना करें

Rishabh
Published on:

इस कोरोना महामारी से बॉलीवुड के बाद टीवी इंडस्ट्री भी अछूती नहीं है, टीवी इंडस्ट्री के कई कलाकार इस कोरोना की चपेट में आ गए है, लेकिन कई लोग इसे हराकर अपने घर लौट गए है, ऐसे में फेमस टीवी शो पटियाला बेब्स फेम एक्टर अनिरुद्ध दवे की एक हफ्ते पहले कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जिसके बाद इलाज के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन तबीयत ज्यादा बिगड़ जाने के बाद उन्हें ICU में शिफ्ट करना पड़ा, और आज उनकी पत्नी ने उनकी तबियत में कोई सुधार न होने की खबर दी है।

एक्टर अनिरुद्ध दवे का इलाज अस्पताल में चल रहा है, लेकिन कई दिनों से चल रहे इलाज के बावजूद सेहत में कोई सुधार नहीं हो रहा है, जिस पर उनकी पत्नी शुभी अहूजा ने आज सोश मिडिया के जरिये उनके फैंस और करीबियों से अनिरुद्ध के लिए प्रे करने की बात कही है।

शुभी ने अनिरुद्ध की एक तस्वीर भी शेयर की जिसमें वे अपने नन्हे बेटे को गोद में लिए हुए हैं, साथ ही इस तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा है कि- “मैं इस समय अनिरुद्ध से मिलने जा रही हूं जो इस समय कोरोना से जंग लड़ रहे हैं और क्रिटिकल हैं, मुझे अपने दो महीने के छोटे बेटे अनिश्क को घर पर ही छोड़ कर जाना पड़ रहा है, ये मेरे जीवन का अब तक का सबसे बड़ा चैलेंज है, एक तरफ जहां अनिश्क को मेरी जरूरत है क्योंकि वो अभी बहुत छोटा है वहीं दूसरी तरफ मुझे अनिरुद्ध को भी देखने जाना है।”

सभी सी की प्राथना करने की अपील-
आगे उनकी पत्नी ने लिखा है कि – ‘ये मेरे अब तक के जीवन का सबसे कठिन समय है, कृप्या प्रार्थना करें, मैं अपने परिवार, जान-पहचान वालों और अनिरुद्ध के फैंस से ये विनती करती हूं कि उनकी सलामती के लिए दुआ करें, इस वक्त अनिश्क के पापा अनिरुद्ध को आप लोगों की प्रेयर्स की बहुत जरूरत है, हम सब मिलकर प्रे करेंगे तो वो जरूर ठीक हो जाएंगे।’