कृषि उपज मंडी पचोर में खरीदी को लेकर किसान और व्यापारी के बीच हुआ झगड़ा

Akanksha
Published on:

पचोर(राजगढ़) कृषि उपज मंडी में एक विशेष समाज राठौर साहू तेली पूरे समाज का अपमान किया गया वह मंडी में अपनी फसल बेचने लाया और कृषि उपज मंडी पचोर के व्यापारियों द्वारा यह कहकर मना कर दिया कि तेली की सर्वप्रथम मंडी की डाक नहीं करेंगे

कृषि उपज मंडी पचोर में खरीदी को लेकर किसान और व्यापारी के बीच हुआ झगड़ा मंडी कर्मचारियों ने समझाइश देकर मामले को सुलझाया |