भोपाल : देश एक ओर जहां कोरोना महामारी की जंग से लड़ाई लड़ रहा है वहीं राजनितिक गलियारों में अनेकों तरह के किस्से सामने आ रहे है. इस बीच आपको बता दे कि मध्यप्रदेश से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जिसके मुताबिक शिवराजसिंह के सूचना सलाहकार पद पर सोमवार को नियुक्त तुषार पांचाल की ज्वाइनिंग से पहले ही नियुक्ति रद्द हो गयी है।
जानकारी के मुताबिक मोदी विरोधी ट्वीट्स पर बवाल मचने पर मप्र सरकार बैकफुट पर आ गयी। फ़ज़ीहत से बचने को तुषार ने ट्वीट करके कहा है कि वे यह दायित्व स्वीकार नहीं कर रहे हैं। सूत्रों ने बताया है कि तुषार के मोदी और हिन्दू विरोधी ट्वीट्स वायरल होने की धमक PMO तक पहुंच गई थी। संघ और भाजपा के लोगों ने भी तुषार की नियुक्ति पर एतराज़ जताया था।
तुषार पांचाल की योग्यता पर कोई शक नही कर सकता। मोदीजी तक उनके ट्विटर के वार से अनेक बार घायल हो चुके है। उम्मीद है शिवराजजी ने तुषारजी के उन ट्विटर को देख लिया होगा।
— Ajay Vishnoi (@AjayVishnoiBJP) June 8, 2021
जैसे ही पीएमओ ने शिवराजसिंह से इस बावत जवाब तलब किया तुषार को ज्वानिंग से पहले ही चलता कर दिया गया।
मजे की बात ये है कि सोमवार शाम अपनी नियुक्ति पर ट्विटर पर चहक रहे तुषार को ख़ुद ही ट्वीट करके बताना पड़ा कि मैंने यह तय किया है कि शिवराज सिंह द्वारा दिया गया प्रस्ताव मैं स्वीकार नहीं कर रहा हूँ। इस बारे में अपनी असमर्थता से उन्हें अवगत करवा दिया है।