इंदौर: कोरोना महामारी के चलते आज सुबह इंदौर ज़िले के प्रभारी एवं जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने सुपर स्पेशलियटी हॉस्पिटल पहुँचे। यहाँ महात्मा गांधी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज के डीन संजय दिक्षित एवं mth, mrtb, super speciality के अधीक्षक के साथ बैठक की। मरीजों के इलाज की जानकारी प्राप्त की और उनके बेहतर उपचार के लिए समुचित निर्देश प्रदान किए। साथ ही अस्पताल में मरीजों की सुविधाओं के लिए आवश्यक साधनों के लिए स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर प्रभू राम चौधरी से चर्चा की।
— Advertisement —