तुकोगंज पुलिस ने कम समय में गुम बालक को परिजनों के किया सुपुर्द, इस जगह से बच्चे को किया बरामद

Share on:

इन्दौर शहर में गुम बालक /बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु पुलिस आयुक्त इन्दौर महानगर हरिनारायणचारी मिश्र व अतिरिक्त पुलिस आयुक्त मनीष कपूरिया द्धारा पुलिस उपायुक्त जोन-3 इन्दौर महानगर महोदय धर्मेन्द्र सिंह भदौरिया को निर्देशित किया गया था, जिसके पालन मे अति.पुलिस उपायुक्त महोदय, जोन-3 जिला इन्दौर राजेश रघुवंशी एवं सहायक पुलिस आयुक्त व्ही पी शर्मा को कार्य योजना तैयार करने हेतु निर्देशित किया थाजिनके द्वारा निरीक्षक कमलेश शर्मा, थाना प्रभारी तुकोगंज इन्दौर पर कार्य योजना पर अमल देने हेतु समझाया गया ।

इसी तारतम्य मे थाना तुकोगंज टीम के द्धारा गुम बालक बालिकाओं की गुमशुदगी की दस्तयाबी हेतु थाना क्षेत्र मे तथा इन्दौर शहर के अन्य थाना क्षेत्रो मे काफी गंभीरता तथा तत्परता कार्य किया जा रहा था। इसी दौरान दिनांक 10.11.2022 को थाना तुकोगंज के बीट जंजीरवाला में ड्यूटीरत आरक्षक 2104 राहुल विमल,आरक्षक 3414 रामकृष्ण पटेल को गुम बालक बालिकाओ की तलाश के दौरान रीगल चौराहा के पास शास्त्री ब्रिज के नीचे एक पांच साल का बालक रोते हुए भटकते हुए मिला जिससे बातचीत करते उसके द्वारा अपनी माँ का नाम कमलेश व पिता का नाम राजमणि पाल बताया।

Also Read : Indore : जरूरतमंद बच्चों का भविष्य सुधारने के लिए इंदौर में आयोजित होगा विशेष इवेंट, कॉमेडियन आकाश गुप्ता बढ़ाएँगे इवेंट की शान

पते के बारे में कोई जानकारी नही होना बताया बाद त्वरित कार्यवाही की जाकर ट्राफिक पुलिस की मदद से बालक के परिजनों की तलाश हेतु की गयी तो पता चला कि उक्त बालक के मूल रुप से अयौध्या उत्तरप्रदेश का रहने वाला है तथा अपनी माता पिता के साथ रविन्द्र नाट्य गृह इन्दौर में आयोजित जादूगर प्रिंस के प्रोग्राम को देखने आया था बाद उक्त बालक के परिजनों की तलाश की गयी तो बालक के माता पिता गीता भवन चौराहा पर रोते हुए बच्चे को ढंढते हुए मिले बाद उक्त बालक को उसकी माँ कमलेश व पिता का नाम राजमणि पाल के सुपुर्द किया गया। बच्चे को पाकर बच्चे के माता पिता की खुशी का ठिकाना नही रहा। उनके द्वारा तुकोगंज पुलिस को धन्यवाद दिया गया।

उक्त सराहनीय व उल्लेखनीय कार्य मे थाना प्रभारी तुकोगंज निरीक्षक कमलेश शर्मा के निर्देशन में उनकी टीम के आरक्षक 2104 राहुल विमल,आरक्षक 3414 रामकृष्ण पटेल तथा यातायात थाने के प्रआर 1841 मुकेश चौधरी,कार्यवाहक प्रआर 13 विवेक पाटिल,आरक्षक 624 रविन्द्र सिंह,सैनिक 26 संजय परमार की अहम भूमिका रही ।