‘तू झूठी मैं मक्कार’ ने दिखाया जबरदस्त जलवा, 50 करोड़ पार पहुंचा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

Pinal Patidar
Published on:

रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म Tu Jhooti Main Makkaar ने Box Office पर अपना कमाल दिखाना शुरू कर दिया हैं। जैसा की आप सभी जानते हैं कि फिल्ममेकर लव रंजन की बहुचर्चित फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ रिलीज के साथ ही धमाल मचा रही है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर आते ही दर्शकों पर अपना कमाल बिखेरना शुरू कर दिया है।

होली के अवसर पर रिलीज हुई इस फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार और समर्थन मिल रहा है। जिसके चलते बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने रिलीज होने के कुछ ही घंटों में अच्छा खासा कलेक्शन कर लिया था। इसी के साथ दर्शकों को रणबीर और श्रद्धा की ये जोड़ी काफी ज्यादा पसंद आ रही हैं। साथ ही इन दोनों की ये हॉट केमिस्ट्री फैंस को बांधे रखी हुई। जहां एक ओर होली ऑडियंस होली खेलने में बीजी थी, वहीं थोड़ा सा समय निकाल कर फैंस ये मूवी देखने गए और हिट की रेस में इस मूवी को आगे बढ़ने का प्रोत्साहन भी मिला।

बुधवार को सॉलिड ओपनिंग के बाद अगले दो दिन फिल्म की कमाई थोड़ी कम हुई। गुरुवार को रणबीर-श्रद्धा की फिल्म ने 10.34 करोड़ रुपये कमाए, तो शुक्रवार का कलेक्शन 10.52 करोड़ रहा. शनिवार की रिपोर्ट्स बता रही हैं कि चौथे दिन फिल्म ने 16.57 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। शुक्रवार के मुकाबले शनिवार को ‘तू झूठी मैं मक्कार’ की कमाई करीब 57% बढ़ी है और ये फिल्म के ओपनिंग कलेक्शन से भी ज्यादा है।

Also Read – Urfi Javed के इस लुक को यूजर्स ने बताया बैटवुमेन का देसी अवतार! तस्वीरें देख उड़ जाएंगे होश

‘तू झूठी मैं मक्कार’ का रिपोर्टेड बजट 70 से 80 करोड़ रुपये बताया गया है। अभी तक 4 दिन में फिल्म की कुल कमाई 53.16 करोड़ रुपये हो चुकी है। रविवार के लिए फिल्म की एडवांस बुकिंग, शनिवार से बेहतर बताई जा रही है। बॉक्स ऑफिस का ट्रेंड वैसे भी कहता है कि शनिवार के मुकाबले रविवार को फिल्मों की कमाई थोड़ी बढ़ती है। यानी ये अनुमान लगाना बहुत सेफ है कि रविवार को ‘तू झूठी मैं मक्कार’ का कलेक्शन 17 करोड़ का आंकड़ा तो पार कर ही जाएगा।

फिल्म को मिल रहा अच्छा रिस्पांस

रंगों के फेस्टिवल होली पर रिलीज हुई इस फिल्म को क्रिटिक्स और फैंस का सकारात्मक रिव्यू भी मिल रहा है। इस रिस्पांस को देखते हुए फिल्म से अच्छी उम्मीदें लगाई जा रही हैं।

फिल्म में ये सेलेब्स कर रहे हैं मनोरंजन

तू झूठी मैं मक्कार के स्टार कास्ट की यदि बात की जाएं तो फिल्म में रणबीर और श्रद्धा पहली बार बड़े पर्दे पर साथ में रोमांस करते नजर आएंगे। उनके अतिरिक्त डिंपल कपाड़िया, बोनी कपूर और आयशा रजा मिश्रा भी मुख्य रोल में नजर आएंगे। इनके अतिरिक्त स्टैंड अप कॉमेडियन अनुभव सिंह बस्सी भी फिल्म का मुख्य हिस्सा है।