ट्रंप समर्थकों ने मचाया हड़कंप, 12 घंटों के लिए ट्रंप का ट्विटर अकाउंट बंद

Share on:

अमेरिका में जब से चुनाव हुए है, तब से वहां का माहौल अनुचित बना हुआ है। डोनाल्ड ट्रंप अब हार स्वीकारने को तैयार नहीं है। इसी बीच उनके समर्थकों ने अब अमेरिका में तोड़-फोड़ शुरू कर दी है।

ट्रंप के के समर्थकों ने बुधवार को कैपिटल बिल्डिंग में इस तरह उत्पात मचाया कि इस हिंसा से एक महिला को अपनी जान तक गवानी पड़ी। गौरतलब है कि यहां नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन को चुनाव जीतने का सर्टिफिकेट दिया जाना था। अनुमान है कि उसी चलते यह हंगामा किया गया है।

डोनाल्ड ट्रंप चुनावी नतीजों को लेकर भाषण दें रहे थे, इसके बाद ही अमेरिका के कैपिटल परिसर के बाहर ट्रंप के समर्थकों और पुलिस के बीच हिंसक झड़प हुई। हिंसा के बाद ट्विटर ने ट्रंप का अकाउंट न सिर्फ 12 घंटों के लिए बंद कर दिया बल्कि नियमों का उल्लंघन करने पर हमेशा के लिए ट्रंप को ब्लॉक करने की चेतावनी भी दी है। इसके अलावा जो बाइडन ने हिंसा को राजद्रोह बताया है।