ट्रम्प ने एक बार फिर हार स्वीकार करने से किया इनकार, ट्वीट कर कही ये बात

Akanksha
Published on:
Donald Trump

वाशिंगटन। सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी जो बाइडेन से हार स्वीकार करने से एक बार फिर इनकार किया। साथ ही उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि, गत तीन नवंबर के राष्ट्रपति चुनाव में उन्होंने ‘जीत’ दर्ज की है। उन्होंने आज ट्वीट कर कहा कि, ‘मैं चुनाव जीता।’ इस ट्वीट पर सोशल नेटवर्किंग साइट द्वारा फ्लैग का निशान लगाकर लिखा गया कि ‘आधिकारिक सूत्रों ने इस चुनाव पर अलग तरीके से टिप्पणी की है।’

ट्रम्प ने ट्विटर पर कहा कि, ‘वह चुनाव जीत गए क्योंकि चुनाव में धांधली हुई थी।’ वही पिछले सप्ताह ही मुख्यधारा के मीडिया ने बाइडन को 538 इलेक्टोरल कॉलेज वोटों में से अनिवार्य 270 से अधिक पर जीत दर्ज करने के बाद पूर्व उप राष्ट्रपति को चुनाव का विजेता घोषित कर दिया था।

साथ ही ट्रंप ने चुनाव में हार स्वीकार करने से इनकार करते हुए कहा कि, उन्होंने जीत हासिल की है। ट्रंप के पास 232 इलेक्टोरल कॉलेज वोट हैं और उन्होंने पेनसिल्वेनिया, नेवादा, मिशिगन, जॉर्जिया और ऐरिजोना समेत अनेक राज्यों में चुनाव परिणामों को चुनौती दी है।