अमेरिका चुनाव: ट्रम्प को मिला मिशिगन और जॉर्जिया कोर्ट से झटका, मुकदमे खारिज

Shivani Rathore
Published on:

अभी तक अमेरिका अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव का नतीजा नहीं निकल पाया है। वहीँ ट्रंप ने कुछ राज्यों में चुनाव प्रक्रिया को चुनौती देते हुए कोर्ट पहुंच गए जिसमें उन्हें मिशिगन और जॉर्जिया कोर्ट से निराशा मिली। दरसल, अमेरिका के मिशिगन और जॉर्जिया कोर्ट ने इस ट्रंप कैंपेन द्वारा चुनावी प्रक्रिया से संबंधित केस को खारिज कर दिया है।

ट्रंप कैंपेन द्वारा मिशिगन में मांग की थी कि अनुपस्थित मतपत्रों की गिनती रोक दी जाये और वहीँ दूसरी ओर जॉर्जिया में आरोप लगाया था कि वहां पर अनुचित मतपत्र भी गिने जा रहे थे। लेकिन मिशिगन कोर्ट ऑफ क्लेम्स के न्यायाधीश सिंथिया स्टीफेंस ने गुरुवार को ट्रंप कैंपेन की तरफ से दायर केस खारिज कर दिया गया। आदेश जारी करने के बाद कहा गया कि मिशिगन के राज्य सचिव स्थानीय गिनती प्रक्रिया में शामिल नहीं हैं। इस मामले की औपचारिकता शुक्रवार को पूर्ण होगी।

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स से प्राप्त जानकारी के अनुसार डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बिडेन को मिशिगन से विजेता घोषित किया गया है। तो वहीँ दूसरी ओर जॉर्जिया में भी न्यायाधीश जेम्स एफ बास ने भी ट्रंप कैंपेन द्वारा दायर मुकदमा खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि “मैंने अनुरोध को अस्वीकार कर दिया और याचिका को खारिज कर दिया। “